प्रयागराज, नवम्बर 8 -- प्रयागराज। एक तरफ जहां कई सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के पास तीमारदारों को बैठने के लिए स्टूल तक उपलब्ध नहीं हो पाता। मरीजों के बेड पर ही लोग बैठे रहते हैं। वहीं मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में मरीजों के साथ में रहने वाले एक व्यक्ति के लिए मिनी बेड की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। अस्पताल प्रशासन की ओर से यह सुविधा अभी महिला, पुरुष सर्जरी वार्ड में शुरू की गयी है। दोनों वार्ड में मरीजों के लगभग 80 बेड के पास मिनी बेड लगा दिए गए हैं। आगामी कुछ दिनों में यह सुविधा अस्पताल के सभी 220 बेड पर उपलब्ध हो जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महानंद के अनुसार वार्ड पर्याप्त जगह होने के कारण अतिरिक्त बेड लगाना सुविधाजनक रहा। इससे वार्ड की साफ-सफाई करने में सहूलियत होती है। साथ ही मरीज से मिलने के लिए आने वाले लोग ...