प्रयागराज, अगस्त 30 -- मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय (कॉल्विन) में शनिवार को एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन कुमार चौधरी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. महानंद ने फीता काटकर किया। संयंत्र को अस्पताल में स्थित ऑपरेशन थियेटर के पास स्थापित किया गया है। इससे अब अस्पताल का दूषित पानी शोधित होकर ही नाली में छोड़ा जाएगा। 230 बेड के अस्पताल की ओटी, पैथोलॉजी, लैब, डायलसिस यूनिट व लांड्री से बड़ी मात्रा में दूषित पानी नाली में प्रवाहित होता था। पानी के शोधित होने के बाद उसका उपयोग अन्य कार्यों के लिए किया जा सकता है। इस मौके पर डॉ. आरएस दुबे, डॉ. राम चंद्र, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. एमएम त्रिपाठी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...