लखनऊ, जुलाई 6 -- मानस एन्क्लेव आवासीय कल्याण समिति इंदिरानगर की एकता पार्क में हुई बैठक में कॉलोनी को नियमित न किए जाने पर आपत्ति जताई गई। साथ ही 1416 लोगों से अवैध रूप से जल शुल्क लिए जाने का विरोध किया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. मोहन स्वरूप गंगवार ने कहा कि मानस विहार सहकारी आवास समिति से 850 आवास संबद्ध हैं। इस कॉलोनी का नियमितीकरण 2000 से लंबित है जबकि अन्य कॉलोनियों को 2008-09 में वैध किया जा चुका है। इस दौरान सुनीता बंसल ने भी अपनी बात रखी। महामंत्री प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि समस्या को लेकर समिति के पदाधिकारियों ने आवास आयुक्त बलकार सिंह से मुलाकात की थी, उन्होंने अपर आयुक्त विनय मिश्रा को निर्देश दिया कि समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मामले को निस्तारण करें। दो माह बीत गए लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब...