गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। भोपुरा स्थित डीएलएफ कॉलोनी में लगी हाई मास्ट लाइट बीते छह महीने से खराब पड़ी है। इस कारण कॉलोनी में रात के समय अंधेरा बना रहता है। अंधेरे के कारण कॉलोनी के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाइट के खराब होने से असामाजिक तत्वों का डर भी बना रहता है। कॉलोनी में रहने वाले मनोज कुमार ने बताया कि करीब छह महीने से कॉलोनी में लगी हाई मास्ट स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। इसकी शिकायत छह महीने से लगातार की जा रही है, लेकिन अब तक भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मनोज ने बताया कि कॉलोनी के बाहर शराब की दुकान है। अंधेरा होने के कारण रात के समय असामाजिक तत्व कॉलोनी में अंदर आ जाते हैं। इससे कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...