फरीदाबाद, मई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा मानवाधिकार आयोग ने रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से औद्योगिक रबर मोल्डिंग मशीनें चलाने पर आपत्ति जताई है। साथ ही अगली सुनवाई के लिए 4 अगस्त की तारीख तय की है। हरियाणा मानवाधिकार आयोग की गुरुग्राम में आयोजित कोर्ट में फरीदाबाद निवासी नीतू काल्हान की शिकायत पर सुनवाई हुई। आयोग ने गंभीर आरोपों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। नीतू काल्हान ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से औद्योगिक रबर मोल्डिंग मशीन चलाई जा रही है, जिससे जहरीला धुआं निकलता है। आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। आयोग ने इसे मानवाधिकारों और पर्यावरण कान...