काशीपुर, अगस्त 8 -- काशीपुर संवाददाता। दबंगों ने काशीपुर की एक कॉलोनी में तोड़फोड़ कर सुरक्षाकर्मी पर तमंचा तान दिया। इससे कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई। इस मामले में कॉलोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने तीन को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रामनगर रोड खरमासी स्थित वेदांता ऐवेन्यू रेजिडेंटस वेलफेयर एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल पुत्र स्व.अजय अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि वर्ष 2022 में सोसाइटी के प्रोमोटर्स ने सड़क, सुरक्षा, साफ सफाई इत्यादि के लिए सर्वसम्मति से एक रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की स्थापना की। उन्हें एसोसिएशन का कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया। जिसके बाद सोसायटी के बाहर गेट पर एसोसिएशन के साइन बोर्ड लगा दिए। बीते 28 जुलाई को पंकज अरोरा अपने साथियों के साथ तमंच...