मऊ, अप्रैल 21 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। यहां न तो स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था है और न ही आवागमन के लिए ठीक सड़कें हैं। कुछ स्थानों पर तो सड़कें आधी-अधूरी ही बनाकर छोड़ दी गई। जिससे आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहें है। वहीं खुले नाला-नाली, गंदगी के अलावा दिखावे के लिए लगीं स्ट्रीट लाइटें विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान से यहां के निवासियों ने अपनी पीड़ा बताई। सभी ने एकसुर में कहा कि यह कॉलोनी पालिका प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता का शिकार है। नगर पालिका के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में 100 घरों में करीब आठ सौ की आबादी रहती है। इस कॉलोनी में रिकॉर्ड तोड़ विकास के दावे भले ही पालिका प्रशासन करे, लेकिन धरातल पर असलियत कोसों दूर है। यहां फैली अव्यवस्थाएं लोगों को दर्...