चम्पावत, फरवरी 23 -- आदर्श कॉलोनी की महिलाओं ने पुलिस से उनके वार्ड में असामाजिक तत्वों का प्रवेश वर्जित करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली पहुंचकर प्रभारी कोतवाल को ज्ञापन सौंपा। रविवार को आदर्श कॉलोनी, वार्ड संख्या-11 की दो दर्जन से अधिक महिलाएं कोतवाली पहुंची। महिलाओं ने प्रभारी कोतवाल सुरेंद्र सिंह कोरंगा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड में दिन दहाड़े रेलवे वार्ड के लड़के आकर शराब और नशा करके गाली-गलौच करते हैं। जिससे कॉलोनी के बच्चों और महिलाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि कॉलोनी वालों के रोकने के प्रयास में वह उन पर ही हमला कर देते हैं। साथ ही महिलाओं और छोटी बच्चियों पर गलत कमेंट करते हैं। जिससे कॉलोनी की महिलाओं और बच्चों का घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। उन्होंने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग ...