गाज़ियाबाद, जुलाई 30 -- ट्रांस हिंडन। भोपुरा स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के लोग कई सालों से बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। शिकायतों के बावजूद समाधान नहीं होने पर अब लोग खुद ही कॉलोनी में मरम्मत कार्य करा रहे हैं। लोगों ने चंदा इकट्ठा कर करीब दो लाख रुपये की लागत से सेंटर पार्क का मरम्मत और सौंदर्यीकरण कार्य कराया है। नगर निगम से बार-बार शिकायत के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसके बाद लोगों ने खुद ही अपनी सोसाइटी को साफ-सुथरा और व्यवस्थित रखने का जिम्मा उठाया। लोगों ने चंदा इकट्ठा कर पार्क में 12 नई बेंच लगवाईं, घास की कटाई कराई और झाड़ियों को हटाकर पूरे पार्क को साफ-सुथरा बनाया। पिछले कई महीनों से पार्क की हालत बेहद खराब थी। घास उग आई थी, झाड़ियां फैल चुकी थीं और बैठने के लिए कोई सुविधा नहीं थी। रविवार को कॉलोनी के युवाओं और वरिष्ठ ना...