पीलीभीत, जून 3 -- शहर में कचहरी के आगे हाईवे पर विकसित हो रही ए टू जेड कॉलोनी में होने वाली रजिस्ट्री रुकवाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा। इसमें शासन से हो रही जांच के बारे में बताया गया। ज्ञापन में बताया गया कि संबंधित कॉलोनी के मामले में जांच की जा रही है। इसमें भू उपयोग को लेकर उठी शिकायत के बाद मामला मंडलायुक्त तक पहुंचा है। मंडलायुक्त की तरफ से गठित जांच समिति में अपर आयुक्त प्रशासन प्रीती जायसवाल को बिंदुवार जांच रिपोर्ट मंगलवार को एसडीएम देंगे। ज्ञापन में बताया कि कॉलोनी में पिछले दिनों दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल का मामला भी उठा था। आवासीय अनुमति के नाम पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। ज्ञापन देने के दौरान संगठन से जुड़े लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...