रुडकी, नवम्बर 6 -- भगवानपुर, संवाददाता। नगर पंचायत भगवानपुर के मक्खनपुर वार्ड में इंटरलॉकिंग टाइल्स सड़क निर्माण को लेकर कॉलोनीवासियों ने गुरुवार को विरोध जताया। जिसके चलते निर्माण कार्य अस्थायी रूप से रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 4 में सड़क का कुछ हिस्सा एक माह पूर्व बनाया गया था, जबकि शेष भाग का निर्माण जारी था। सड़क को करीब दो फीट ऊंचा बनाए जाने से पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। स्थिति को देखते हुए ठेकेदार ने कार्य रोक दिया। नगर पंचायत अध्यक्ष गुलबहार ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। जेई को मौके पर भेजकर स्थिति का निरीक्षण कराया जाएगा, जिसके बाद ही निर्माण कार्य दोबारा शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...