लखनऊ, नवम्बर 18 -- रिहायशी कॉलोनियों के प्रवेश द्वार पर लगे स्थायी (फिक्स) बैरियर हटाने के लिए अग्निशमन विभाग अभियान चलाएगा। इससे पहले विभाग ऐसी रेजिडेंट वेल्फेयर सोसाइटी (आरडब्ल्यूए) को चिह्नित कर रहा है, जिन्होंने ये बैरियर लगवाए हैं और ऐसी कॉलोनियां पता की जा रही हैं, जहां-जहां ये लगे हैं। दरअसल, सरोजनीनगर के न्यू गड़ौरा में सोमवार रात दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई थी। रेलवे कर्मी राकेश कुमार भागते समय जीने से गिर गए और पैर टूटने से आग-धुएं के बीच मकान में फंस गए थे। रात करीब 9:30 बजे सूचना मिलते ही आलमबाग फायर स्टेशन से एफएसओ धर्मपाल सिंह आनन-फानन दो गाड़ियां लेकर मौके पर रवाना हुए पर कॉलोनी के गेट पर मकान से करीब 500 मीटर पहले ही स्थायी बैरियर लगा होने से दमकल की गाड़ियां मौके तक नहीं पहुंच पाई थीं। इस पर एफएसओ ने तत्काल सरोजनीनगर...