गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- गाजियाबाद, संवाददाता। जिले की कॉलोनियों में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ने लगे हैं। सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 50 फीसदी मरीज बुखार के पहुंच रहे हैं। इनमें से लक्षण के आधार पर मरीजों को डेंगू और मलेरिया की जांच लिखी जा रही है। बारिश के मौसम में डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने लगे हैं। फिलहाल जिले में डेंगू के 50 और मलेरिया के 58 मरीज सामने आ चुके हैं। एमएमजी अस्पताल में बुधवार को 2100 से ज्यादा मरीजों ने अपना पंजीकरण कराया। वायरल बुखार और डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह में लगभग दोगुनी हो गई है। खासतौर से डायरिया और पेट संबंधी बीमारियों से बच्चे और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अस्पताल ...