गोरखपुर, अगस्त 15 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 'हर घर तिरंगा अभियान को जनआंदोलन का रूप देने के लिए गुरुवार को व्यापक पहल की। प्राधिकरण की कॉलोनियों और व्यावसायिक परिसरों में राष्ट्रीय ध्वज वितरित किए गए। पार्कों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई व सजावट कर देशभक्ति के रंग में माहौल को सराबोर कर दिया। प्रतिमा स्थलों पर फूल माला का इंतजाम करने के साथ जीडीए के मुख्य कार्यालय भवन को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान को जन आंदोलन का रूप देने के लिए बुद्ध विहार पार्ट ए, बी, सी, लोहिया इन्क्लेव आवासीय योजना, सिद्धार्थपुरम, सिद्धार्थ इन्क्लेव, सिद्धार्थपुरम विस्तार, नया सवेरा जेटी, पैडलेगंज रोड, वसुंधरा इन्क्लेव, गौतम विहा...