मधुबनी, मई 29 -- मधुबनी । मधुबनी मुख्यालय और इससे सटे आसपास की कॉलोनियों में इन दिनों चोरी की घटनाएं जिस रफ्तार से बढ़ रही हैं, वह आम जनजीवन के लिए चिंता का विषय बन गया है। चाहे वह बाइक चोरी हो या घरों में सेंधमारी, अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि वे दिनदहाड़े भी खुलेआम वारदातों को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। यह स्थिति न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ी करती है, बल्कि आम लोगों के मन में असुरक्षा की भावना को भी जन्म दे रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता और लचर निगरानी प्रणाली के चलते चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं। अपराधी अब इस हद तक निडर हो चुके हैं कि वे न सिर्फ भीड़भाड़ वाले इलाकों से बाइक चोरी कर रहे हैं, बल्कि मकानों में घुसकर आराम से कीमती सामान भी चुरा ले जा रहे हैं। इसके बाद वे बेधड़क घटनास्थ...