वाराणसी, अगस्त 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सारनाथ के अरिहंत नगर फेज-2 में बीते 21 अगस्त को कॉलोनाइजर महेंद्र गौतम की हत्या में शामिल शूटरों को मुंबई में जमीन का भी लालच दिया गया था। आरोपी बिल्डर गाजीपुर के खानपुर निवासी जोगेंद्र यादव उर्फ फैटू ने शूटरों से कहा था कि पांच लाख रुपये देगा या मुंबई में जमीन दिलाएगा। शूटरों को पांच लाख रुपये में से 50 हजार रुपये की राशि दी गई थी। शेष हत्या के बाद देनी थी। तीनों शूटरों को मुंबई में जमीन दिलाने की बात कही थी। शूटर भी गाजीपुर के खानपुर के निवासी हैं। उसका एक साथी अन्य जनपद का है। पुलिस ने शूटरों की पहचान तो कर ली गई है। उनकी तलाश में टीमें बिहार गई हैं। सर्विलांस की टीम भी लगी है। हालांकि उनके नंबर बंद बता रहे हैं। पुलिस उनके घर एवं रिश्तेदारों के यहां दबिश दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...