पीलीभीत, मई 23 -- पीलीभीत,संवाददाता। शहर के टनकपुर हाईवे पर स्थित बाबा नागेश्वर नाथ धाम के ट्रस्टी दीप्तिमान मिश्रा समेत कई लोगों ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को शिकायती पत्र दिया। शिकायत में कहा कि मंदिर एवं गौशाला के बराबर में मेरठ की ए टू जेड इंफ्रा डेवलप कंपनी ने जमीन खरीदकर कॉलोनी का निर्माण शुरू किया है। कई वर्षों से मंदिर का मुख्य द्वार श्रद्धालुओं के आने-जाने का रास्ता रहा है। कंपनी ने बिना किसी सूचना या दस्तावेज के इस रास्ते को बंद कर दिया है। मुख्य द्वार पर दो ट्रांसफॉर्मर रख दिए हैं और बगल में अपना नया गेट लगा दिया है। 21 मई 2025 को जब पुजारी मंदिर में पूजा के लिए गए, तब कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट करने की कोशिश की। उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। मंदिर में नियमित रूप से धार्मिक अनुष्ठान होते हैं। शिवरात्रि, शिव र...