बिजनौर, जून 30 -- मंडावली पुलिस ने कॉलोनी में प्लाट बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोपी कॉलोनाइजर को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। मोटा महादेव मंदिर भट्ठे के सामने जटपुरा रोड पर महादेवपुरम 1,2,3 कॉलोनी में प्लॉट व दुकान देने के नाम पर किरतपुर निवासी कॉलोनाइजर असीम जलालपुर करोड़ों की ठगी करने का आरोप है। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर असीम जलन को कॉलोनाइजर आसिम जलाल को हिरासत में लिया था। ठगी के शिकार लोग शनिवार को थाने पहुचे और विकास कुमार बरकातपुर निवासी, पुष्पेन्द्र, सतीश कुमार, धर्मेन्द्र, आरती गुढ़ा, रवि सुमन, वीर सिंह, जितेन्द्र, बीना सिसौदिया आदि बड़ी संख्या में लोगो ने तहरीर दी। इससे पहले भी ठगी का शिकार हुए पीड़ित लोगों ने एसपी बिजनौर और नजीबाबाद तहसील पहुचकर एसडीएम विजय शंकर के ना...