उन्नाव, जून 2 -- हिलौली। हिलौली के तिसन्धा गांव स्थित मां सिद्धेश्वरी पीजी कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस शनिवार देर शाम मनाया गया। मेधावियों को सम्मानित किया गया। सभी वक्ताओं ने शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। कहा कि शिक्षा हमें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करती है। जिससे हम अपने स्वयं के जीवन का प्रबंधन कर सकते हैं और दूसरों पर निर्भर रहने की आवश्यकता कम हो जाती है। कार्यक्रम शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना पेश की। उसके बाद अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे कासगंज से डॉ नवीन मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा मानव जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण पहलू है। यह व्यक्ति को ज्ञान, कौशल, और क्षमता प्रदान करती है। जिससे वह अपने जीवन में बेहतर निर्णय ले सके और समाज मे...