अमरोहा, सितम्बर 10 -- अमरोहा। कॉलेज से लौटते समय 11वीं की छात्रा गांव के ही निवासी प्रेमी युवक संग फरार हो गई। दोनों में काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। तलाश में नाकाम परिजनों ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ अपहरण के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाले एक किसान की 16 वर्षीय बेटी स्थानीय एक कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। सोमवार को वह रोजाना की तरह ड्रेस पहनकर स्कूल बैग लेकर कॉलेज जाने की बात कहकर घर से निकली थी लेकिन दोपहर में छुट्टी के वक्त तक घर वापस नहीं लौटी। छात्रा के घर नहीं आने पर परेशान परिजनों ने कॉलेज जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह बहुत देर पहले ही जा चुकी है। ये सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। तलाश के बीच परिजनों को पता चला कि छात्रा को गांव निवासी अरुण बहला-फुसलाकर ले गया है...