छपरा, मई 3 -- होटल में जबरन ले जा कर चाकू का भय भी दिखाया कॉलेज से स्नातक का अंक पत्र ले कर घर लौट रही थी छात्रा दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के एक कॉलेज की छात्रा के साथ मनचले युवक ने शुक्रवार की शाम दुष्कर्म किया। स्नातक पास छात्रा कॉलेज से मार्कशीट लेकर घर लौट रही थी तभी पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर व चाकू का भय दिखा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि अंक पत्र मिल जाने के बाद घर जाने के लिए वह सड़क पर खड़ी थी तभी गांव के ही एक परिचित युवक से उसकी मुलाकात हो गई। उसने घर छोड़ देने की बात कही। गांव का ही होने के कारण युवक की बात पर विश्वास कर वह बाइक पर बैठ गई। उसके बाद युवक ने गांव के रास्ते को छोड़ कर बाइक की गति बढ़ा दी । वह जबरन उसे एक होटल के कमरे में ले गया और पानी में नशीला पदार्...