नोएडा, जनवरी 12 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। शारदा गोलचक्कर के पास से पुलिस ने नॉलेज पार्क स्थित निजी कॉलेज से बिजली के तार चोरी करने वाले चार आरोपियों को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करते थे। पुलिस ने उनके पास से वारदात में प्रयुक्त कार और चुराए गए तार के बंडल बरामद किए। नॉलेज पार्क थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सुल्तान और आदिल निवासी पनवाडी जिला मेरठ, नसीम खान उर्फ शकील निवासी रिवाजपुर जिला फरीदाबाद हरियाणा और दक्ष निवासी बदौली जिला मेरठ के रूप में हुई। आरोपियों ने कॉलेज से रात्रि में बिजली के तार के बंडल चोरी किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...