बागपत, अगस्त 27 -- बड़ौत के एक डिग्री कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ बाइक सवार ने छेड़छाड़ की। छात्रा के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया जिससे छात्रा चोटिल हो गई। परिजनों ने सिंघावली थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि सराय चौकी क्षेत्र के एक गांव की छात्रा बड़ौत के जनता वैदिक डिग्री कॉलेज में पढ़ती है। दोपहर को बड़ौत से बस द्वारा वापस घर के लिए लौट रही छात्रा तितरोदा बस स्टेंड पर उतर गई। छात्रा ने अपने भाई को फोन करके बाइक लेकर बुलाया। तितरोदा से गांव जाने वाले रास्ते पर करीब दो बजे छात्रा कुछ ही दूर चली थी। पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने छात्रा के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। युवक ने छात्रा का जबरन हाथ पकड़कर खींचने का प्रयास किया जिससे छात्रा चोटिल हो गई। जबरदस्ती होती देख छात्रा ने शोर मचा दिया लेकिन सुनसान रास्ता होने की व...