शामली, जून 29 -- कांधला। नगर के हिंदू इंटर कॉलेज से पांच शिक्षकों के तबादला हो जाने से 900 छात्र-छात्राओं की शिक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से प्रभावित हो गई है। इस संबंध में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय उत्तर प्रदेश में प्रशासन में शासन को पत्र भेजकर प्रकरण पर गंभीरता व्यक्त की है। उन्होंने छात्र हित में तबादला रोके जाने की मांग की है। शनिवार को अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रदीप कुमार सिघंल ने बताया कि हिन्दू इण्टर कॉलेज की प्रबन्ध समिति शासन के आदेश पर वर्तमान में भंग है। निवर्तमान प्रबन्धक आकाश कुमार सिघंल इस आदेश के विरुद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में चुनौत दी है, प्रबन्ध समिति भंग हो जाने के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्राप्त प्राधिकृत नियन्त्रंक नियुक्त किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि कांलिज की प्रभा...