पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत। संवाददाता नोटिस मिलने के बाद सेंट एलायसिस कॉलेज की तरफ से आए जवाब पर एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने कोषागार से सत्यापन रिपोर्ट मांगी है। ताकि जमीन को फ्री होल्ड कराने के लिए की गई प्रक्रिया का सत्यापन आने पर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी जा सके। मोहल्ला खुदागंज निवासी रिजवान खान पुत्र अब्बास खान द्वारा एक शिकायत पिछले दिनों बरेली में कमिश्नर की गई थी। इस पर कमिश्नर ने पूरे मामले में जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांग ली थी। एडीएम ऋतु पूनिया के निर्देश पर एसडीएम ने मामले की जांच नायब तहसीलदार प्रखर सिंह को देते हुए कॉलेज से उनका पक्ष मांगा था। कॉलेज की तरफ से एसडीएम को भेजे गए जवाब में साक्ष्यों के साथ बताया गया कि संबंधित नजूल की भूमि को फ्री होल्ड कराने को 2712000 रुपये धनराशि का चालान राजकीय कोषागार में जमा किया गया था। ब...