कटिहार, अगस्त 6 -- कटिहार, निज संवाददाता। सीताराम चमडिया इंटर कॉलेज के सेवानिवृत डॉ रेवतीनंदन विश्वास के आकस्मिक निधन पर शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दिखी। डॉ. रेवतीनंदन विश्वास कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पटना में उनका ह्दय रोग का इलाज चल रहा था। इस बीच मंगलवार की सुबह हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक विश्वास, डॉ एस एन कर्ण, डॉ कामेश्वर पंकज, डॉ. सुब्रत कुमार घोष, प्रो. राजीव रंजन राज, प्रो. जयप्रकाश मंडल, प्रो. बिरेंद्र साहू, प्रो. श्यामल कुमार घोष, डॉ. दिलीप चौधरी, अब्दुल मालिक, प्रो. रामेश्वर गुप्ता, मो. सैताबुद्दीन, डॉ शुभंकर झा,कैलाश प्रसाद भगत, राम कुमार, संतोष मेहता, प्रो. तारकिशोर प्रसाद, नसीमुद्दीन, सोने लाल साह, अख्तर आलम, सुनील श्रीवास्तव, ओम प्रकाश ने शोक संवेदना व्य...