धनबाद, अगस्त 14 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता 17 वर्षों से प्रोन्नति की आस देख रहे बीबीएमकेयू के पीजी विभागों व कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। बुधवार को बीबीएमकेयू मुख्यालय में कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह के साथ बीबीएमकेयूटा (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन) अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह व अन्य प्रतिनिधियों की बैठक हुई। डॉ धर्मेंद्र ने बताया कि प्रमोशन में आ रहे अवरोधों पर पिछले दिनों जेपीएससी और विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी। समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की गई है। जेपीएससी ने सभी विश्वविद्यालयों को एक फार्मेट भेजा है। इनमें शिक्षकों को कैटेगरी एक एवं दो के तहत दिए गए अंकों को सत्यापित कर वापस जेपीएससी को 15 दिनों के भीतर भेजा जाना है। डॉ सिंह ने प्रारूप को जल्द जे...