रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। अंजुमन इस्लामिया के पदाधिकारियों और कार्यकारणी समिति की रविवार को बैठक हुई। मेन रोड अंजुमन कार्यालय में हुई बैठक में अध्यक्ष हाजी मोख्तार नहीं पहुंचे। उपाध्यक्ष मो नौशाद ने अध्यक्षता की। इसमें रांची विश्वविद्यालय की ओर से मौलाना आजाद कॉलेज की शासी निकाय गठन की जांच करने के आदेश पर चर्चा की गई। इस मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। टीम में अंजुमन के महासचिव डॉ तारीक हुसैन, सदस्य शाहीद अख्तर टुपलू, अयूब राजा खान, नूर आलम, मो नकीब और कॉलेज के संयोजक को शामिल किया गया है। गठित कमेटी को निर्देश दिया गया है कि दो दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट अंजुमन इस्लामिया को सौंपे। इसी आधार पर अंजुमन इस्लामिया जांच रिपोर्ट रांची यूनिवर्सिटी को सौंपेगी। उपाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में अध्यक्ष को भी ब...