कानपुर, नवम्बर 13 -- आदेश जिलाधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर दिए आदेश, स्कूलों में बनाएं वेलनेस कमेटियां छात्रों में आत्महत्या की प्रवृत्ति रोकने के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता तैनात करना होगा कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। ऐसे कॉलेज या संस्थान जहां छात्र संख्या 100 या इससे अधिक हो वहां सोशियो इमोशनल लर्निंग रूम बनाए जाएं। स्कूलों में वेलनेस कमेटियों का गठन किया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को छात्र-छात्राओं में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति को देखते हुए छात्र मानसिक स्वास्थ्य तथा कोचिंग सेंटर विनियमों की निगरानी एवं क्रियान्वयन के लिए गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक में लिया गया। इसका गठन सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन पर किया गया है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में कहा गया कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा, कोचिंग संस्कृति और परीक्...