बागपत, अगस्त 21 -- कस्बे के एमएम इंटर कॉलेज में विवाद के चलते दो कर्मचारियों के धरने की चेतावनी से प्रबंध समिति ने कडा रूख अपना लिया है। उन्होने कर्मचारियों को कालेज का वातावरण बिगाडने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। एमएम इंटर कालेज के दो कर्मचारियों ने अपने विभागीय मसलों एरियर आदि को लेकर 25 अगस्त से धरना शुरू करने की चेतावनी दी है। इससे कालेज प्रबंध समिति ने सख्त रूख अपना लिया है। प्रबंध ने दोनो कर्मचारियों को पत्र जारी कर कहा है कि गत सात जुलाई को कॉलेज में घटित घटनाओं की गंभीरता बढ़ती जा रही है। इस तरह की घटनाओं से संस्थान की छवि धूमिल हो रही अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ उच्चाधिकारियों को भी सूचित कर कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए शिक्षण वातावरण को सुरक्षित रखना अनिवार्य है। वहीं, प्रबंधन ने संबंधित कर्मचारिय...