संवाददाता, अक्टूबर 19 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक प्राइवेट कॉलेज में वाशरूम जाने वाली छात्राओं की चोरी-छिपे फोटो खींची जा रही थी। कुछ छात्राओं को इसका शक हुआ। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की। इसके बाद कर्मचारी को बुलाकर उसका मोबाइल चेक किया गया। मोबाइल की गैलरी में वॉशरूम जाने वाली कई छात्राओं की फोटो मिली। फोटो देख सब दंग रह गए। कॉलेज की छात्राओं में इसे लेकर गुस्सा है। छात्राओं की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ऐक्शन में आया। सहायक कुलसचिव ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है। अब पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। मामला, लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र का है। क्षेत्र में एक प्राइवेट कॉलेज है। मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की कुछ छात्राओं ने शिकायत की थी कि जब वे वॉशरूम जाती हैं तो एक सफाई कर्मचारी की ग...