भागलपुर, अगस्त 25 -- कहलगांव एसएसवी कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र संघ ने रविवार को अघ्यक्ष देवकी नंदन शर्मा की अघ्यक्षता में बैठक की। बैठक में सदस्यों ने एसएसवी कॉलेज की विभिन्न समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया। संघ के संरक्षक रणधीर चौधरी ने कहा कि कहलगांव सहित इस क्षेत्र के लगभग 40 किलोमीटर क्षेत्रफल में यह इकलौता अंगीभूत कॉलेज है। जहां लगभग छह हजार से ज्यादा छात्र पढ़ते हैं। एसएसवीं कॉलेज के रास्ते बेहद अतिक्रमणग्रस्त हैं। संघ के सदस्यों ने निर्णय लिया कि प्रशासनिक पदाधिकारी के सहयोग से कॉलेज के रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। संघ के महासचिव सुधीर कुमार सिंह ने कहा, इसपर चिंतन करने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...