मुरादाबाद, जुलाई 19 -- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामपुर घोघर के निकट स्थित पुलिया धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया है। विद्यालय की प्राचार्य पुलिया के निर्माण की मांग करते हुए सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अवर अभियंता से नाराजगी जताई। ब्लॉक क्षेत्र का रामपुर घोघर गांव उत्तराखंड के तुमरिया डैम से पोषित नहर के किनारे बसा हुआ है। गांव में आने-जाने के लिए मात्र एक पुलिया है। इसी पुलिया से होकर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं और शिक्षिकाएं आती-जाती हैं। पेयजल ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए ट्रैक्टर ट्राली से सीमेंट की बोरी लाते समय अधिक लोड होने से पुलिया धंस गई। विद्यालय की प्राचार्य रिचा पाठक ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र दिया तो एडीएम प्रशासन गुलाबचंद के आदेश पर अवर अभियंता सिंचाई ने उनकी शिकायत सुनी और कहा कि उनका...