रुद्रपुर, मई 3 -- खटीमा। अंबेडकर नगर वार्ड संख्या 13 कॉलेज रोड की नाली की दुर्दशा इन दिनों मार्ग से आने जाने वालों के जी का जंजाल बन चुकी है। निकासी के अभाव में नाली में भरे गंदे पानी में कूड़ा करकट सड़कर दुर्गंध फैलाने लगा है। आबादी क्षेत्र से निकलने वाले इस गंदे पानी का विकास नहीं होने से चोक नाली का गंदा पानी सड़क में फैलने लगा है। पीलीभीत रोड चौहान पेट्रोल पंप के पास से निकलने वाले इस मार्ग का बाईपास के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। यह मार्ग डिग्री कॉलेज होते हुए सिविल कोर्ट के आगे एन एच 125 से इसका मिलान होता है। पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले कई लोग बिना नगर के मुख्य चौराहे पर पहुंचे इस बायपास मार्ग इस्तेमाल बाईपास से न 125 तक पहुंचते हैं। इस मार्ग के दोनों ओर व्यवसाय केंद्र के अलावा दूर संचार विभाग का कार्यालय, डिग्री कॉलेज, राजकी...