हापुड़, फरवरी 8 -- छात्र को बेरहमी से पीटते हुए उसे बचाने आए पिता पर भी हमला करने वाले चार छात्रों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस कॉलेज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। गढ़ क्षेत्र के गांव सरूरपुर निवासी अब्दुल गफ्फार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख किया है कि उसका बेटा अरमान अपने पड़ोसी अजीम के साथ गांव अठसैनी के तामील ओ तरक्की इंटर कॉलेज में बारहवीं की पढ़ाई कर रहा है। अरमान की किसी बात को लेकर अठसैनी निवासी छात्र शब्बू, रिहान, कैफ और आसिफ से कहासुनी हो गई थी। अरमान ने उक्त चारों की नीयत में खोट देख मोबाइल पर जानकारी देते हुए उसे कॉलेज में बुला लिया था। दोपहर में करीब डेढ़ बजे वह कॉलाजे में पहुंचा तो बेटे अरमान और पड़ोसी अजीम को उक्त चारों छात्र अपने हाथों में लिए हुए डंडे और बेल्ट से बुरी तरह...