बदायूं, दिसम्बर 22 -- बदायूं, संवाददाता। बिरूआबाड़ी मंदिर से कछला गंगा तट तक 18 जनवरी को निकलने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा के भागवत प्रवक्ता आचार्य मुमुक्ष कृष्ण दद्दा ने यात्रा के मुख्य उद्देश्य बताये। शक्तिपीठ नगला मंदिर के हाल में प्रेसवार्ता में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सभीं हिंदुओं को जोड़ना है। इसके लिए जो भी प्रयास होंगे वह किए जाएंगे। हिंदुओं को खोया वैभव उस दिन पुनः प्राप्त होगा जिस दिन हमारा देश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। देश को हिंदू राष्ट्र बनाना भी सनातनी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है। मुगलकाल में बदले गये हिंदू धार्मिक स्थलों की वापसी की जाये। स्कूल कॉलेजों में हिजाब, बुरखा को हटाकर एक समान ड्रेसकोड होना चाहिये। डॉ. शैलेश पाठक, अरविंद अग्निहोत्री, कवि शैलेंद्र देव, डॉ. शैलेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, ...