लखीसराय, अप्रैल 23 -- लखीसराय। बालगुदर गांव स्थित संग्रहालय में मंगलवार को स्थानीय केएसएस कॉलेज प्रशासन ने एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के भारत में युवा शक्ति नई चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी वश्विवद्यिालय स्नातकोत्तर इतिहास विभाग, मुंगेर वश्विवद्यिालय, मुंगेर और भारतीय इतिहास एवं साहत्यि अध्ययन केंद्र, कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर वश्विवद्यिालय कुलपति प्रो.संजय कुमार एवं मुख्य वक्ता के रूप में जवाहरलाल नेहरू वश्विवद्यिालय के समाजशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रो आनंद कुमार, विशष्टि अतिथि के रूप में देवघर के लेखक और विचारक प्रसन्न चौधरी शामिल हुए। अध्यक्षता रवद्रिं भारतीय वश्विवद्यिालय कोलकाता के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो हितेंद्र पटेल ने ...