बुलंदशहर, अगस्त 21 -- अस्पताल रोड स्थित एक कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के अभाव का आरोप लगाते हुए एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट गेट के सामने जाम लगा दिया। बाद में पुलिस के समझाने पर कार्यकर्ता शांत हुए और जाम खोला। बुधवार को बड़ी संख्या में एबीवीपी कार्यकर्ता कलक्टे्रट पहुंचे। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कॉलेज में स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। भवन पूरी तरह से जर्जर अवस्था में है। छात्रों के लिए शौचालय की स्थिति खराब है। कॉलेज में कूड़े के ढेर लगे हैं। कक्षाओं में लाईट नहीं है। अर्थशास्त्र के अध्यापक काफी समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, जिससे छात्रों को दिक्कतें हो रही हैं। बताया कि पूर्व में ज्ञापन दिया गया था, जिस पर एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी है। बुधवार को कार्यकर्ता डीएम से मिलने के लिए ...