रांची, अप्रैल 9 -- रांची। मारवाड़ी कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ की बैठक समीर निरंजन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई। सर्वसम्माति से निर्णय लिया गया कि कर्मियों से विभिन्न संगठन के लोग आए दिन दुर्व्यवहार करते हैं, इसके खिलाफ कुलपति से लिखित शिकायत की जाएगी। साथ ही कॉलेज में सुरक्षा की मांग की जाएगी। निरंजन ने कहा कि पिछले दिनों अभाविप का नेता बताते हुए एक छात्र ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया। रोके जाने पर कर्मचारियों से दुर्व्यवहार और धक्का-मुक्की की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...