मुजफ्फरपुर, फरवरी 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार विवि सेवा आयोग की ओर से चयनित सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया में कई अनियमितता सामने आ रही है। कुछ संबद्ध कॉलेजों ने बिना स्वीकृत सीट के ही उनके यहां से अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र दे दिए हैं। कई निजी कॉलेजों ने मनमाने तरीके से अभ्यर्थियों को अनुभव प्रमाण पत्र बांट दिए हैं। विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों को अपने यहां से दिए गए अनुभव प्रमाण पत्र की जांच करने का निर्देश दिया है। उधर, नया टोला की कुमारी संगीता ने निगरानी के महानिदेशक को पत्र लिखकर सहायक प्राध्यापक की बहाली में इब्ल्यूएस और अनुभव प्रमाण पत्र में धांधली की शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मनोविज्ञान विषय में बिना प्रमाण पत्रों की जांच किए और बिना मानक पूरा किए सहायक प्राध्...