विकासनगर, अक्टूबर 13 -- विकासनगर, कार्यालय संवाददाता। डाकपत्थर पीजी कॉलेज में साफ-सफाई की समस्या को लेकर एनएसयूआई ने सोमवार को कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा है कि कॉलेज में चारों तरफ घास उगी हुई है। घास में सांप, बिच्छू आदि पनपने का खतरा है। मांग की कि जल्द कॉलेज में उगी घास व झाड़ियों की सफाई की जाए। ज्ञापन में छात्र नेता गगनदीप सिंह ने कहा कि बरसात के कारण कॉलेज के चारों ओर घास और झाड़ियां उगी हुई हैं। कॉलेज प्रशासन मौन है। इन झाड़ियों में सांप, बिच्छू व मच्छर आदि के पनपने का खतरा है। बताया कि छात्र-छात्राएं एक भवन से दूसरे भवन में जाने से डर रहे हैं। उन्होंने तत्काल घास-झाड़ियों को साफ करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में उस्मान मलिक, गगनदीप सिंह खालसा, आज़म अली, विदेश चौहान, राघव, अनिकेत, आरजू, आयशा और आशीष चौहान आ...