कन्नौज, दिसम्बर 3 -- जलालाबाद। कस्बा स्थित वीडीटी इंटर कॉलेज में बुधवार को संस्थापक प्रबंधक दिवंगत गिरीश चंद्र त्रिपाठी की मूर्ति का अनावरण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में क्षेत्र से आए तमाम लोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान को याद किया। समारोह अतिथियों ने गिरीश चंद्र त्रिपाठी के जीवन, संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि संस्थापक ने शिक्षा को समाज की नींव मानते हुए कार्य किया और अपनी दूरदृष्टि व अथक परिश्रम से इस इंटर कॉलेज को क्षेत्र का प्रतिष्ठित संस्थान बनाया। उनका उद्देश्य ग्रामीण अंचलों के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना था, जिसे उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता से पूरा किया। कहा कि स्थापित की गई यह मूर्ति केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा...