बल्लभगढ़। अशोक जैन, अक्टूबर 9 -- गौरक्षा बजरंग फोर्स के अध्यक्ष बिट्टू बजरंगी ने गुरुवार को दो दिन पहले शहर के एक कॉलेज में विदेशी महिला के नृत्य की वीडियो वायरल होने के मामले में शहर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी है। उन्होंने इस नृत्य को अश्लील करार देकर पुलिस से मामला दर्ज करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। बिट्ट बजरंगी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शहर के अग्रवाल कॉलेज में हुए सांस्कृतक नृत्य कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य से समाज में बेहद गलत असर पड़ा है। समाज में बहन-बेटियों पर इस नृत्य का बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है। कॉलेज में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किसी भी तरह उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि वीडियो में जो दिख रहा है, उस तरह तो समाज के लोग नहाते समय भी कपड़े नहीं पहने जाते है। उन्होंने पुलिस प्रशासन स...