चतरा, जुलाई 5 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा कॉलेज के बीएड संभाग में सत्र 2023-25 के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सत्र 2024-26 के छात्रों की ओर से आयोजित की गयी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से ईशा कुमारी तथा आयुषी कुमारी ने की। नये छात्रों के द्वारा स्वागत गीत से किया गया। मंच का संचालन मिस शोभा और बिट्टू कुमार ने किया। छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभवों को जूनियर साथियों के साथ साझा करते हुए उन्हें लक्ष्य के प्रति अडिग रहने की सलाह दी। उन्होंने विद्यालय में बिताए अपने सुनहरे लम्हें को याद करते हुए सबको भावुक कर दिया। फेयरवेल पार्टी में छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति शाम के चार बजे तक जारी रही। कार्यक्रम में हास्य-व्यंग्य, नृत्य, गीत, एकांकी और सामाजिक कुरीतियों पर प्...