सीतामढ़ी, फरवरी 27 -- पिपराही। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह पूर्वक मनाने की जोरों से तैयारी चल रही है। इस अवसर पर विज्ञान और तकनीक से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विज्ञान प्रदर्शनी, तकनीकी प्रतियोगिताएं, सेमिनार और क्विज शामिल है। सीवी रमन विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा में जिला स्तर पर कक्षा 3 से 10 तक तृतीय से दशम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरण के साथ साथ प्रशस्ति पत्र एवं पदक प्रदान किया जाना है। जबकि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को इसी दिन राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर केशवेन्द्र चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष...