समस्तीपुर, नवम्बर 19 -- समस्तीपुर : बीबी फातमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, बिक्रमपुर बांदे में मंगलवार को मिथिला पेंटिंग पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। इस कार्यशाला का शुभारंभ कॉलेज के व्यवस्थापक मो. अंजुम असगर ने किया। उन्होंने कहा कि मिथिला पेंटिंग जिसे मधुबनी पेंटिंग भी कहा जाता है, यह कला बिहार के मिथिला क्षेत्र की महिलाओं की समृद्ध सांस्कृतिक पहचान और जीवंतता का प्रतिनिधित्व करती है। यह कला लोक कथाओं, मिथकों, किंवदंतियों (जैसे, राम-सीता विवाह) और प्राचीन महाकाव्यों के दृश्यों को चित्रात्मक रूप में दर्शाकर सांस्कृतिक स्मृति और पारंपरिक कला रूपों को सुरक्षित रखती है। प्राचार्य डॉ. प्रेम प्रकाश सिंह ने कहा कि इस कला में फूल, पक्षी, पशु, सूर्य, चंद्रमा जैसे प्रतीकों का उपयोग गहरे अर्थ जैसे-शुभता, प्रेम, वीरता, दिर्घायु और समृद्धि को ...