समस्तीपुर, दिसम्बर 2 -- समस्तीपुर। वीमेंस कॉलेज, समस्तीपुर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की अग्रिम जयंती प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. अरूण कुमार कर्ण की अध्यक्षता में मनायी गयी। यह कार्यक्रम समाजशास्त्र विभाग के तत्वाधान में किया गया। दरअसल, यह जयंती 3 दिसम्बर को है, पर अवकाश के कारण यह जयंती मंगलवार को ही अग्रिम मनाई गई। इस जयंती में प्रिंसिपल ने देशरत्न राजेंद्र प्रसाद को ईमानदार व कर्तव्यवान बताया। कार्यक्रम को समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष रंजन कुमार, डॉ. सनी सलोनी, डॉ सुरेश साह, डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ नेहा कुमारी जायसवाल, डॉ शालिनी, डॉ बी राम आदि ने संबोधित किया। डॉ मृत्युञ्जय ठाकुर व डॉ स्वीटी कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर डॉ बबली कुमारी, डॉ संगीता डॉ कुमारी, डॉ अपूर्वा मुले, डॉ शबनम कुमारी, डॉ कविता वर्मा, डॉ ...