बागपत, दिसम्बर 9 -- दाहा। जनता इंटर कॉलेज पलड़ी के त्रिवार्षिक प्रबंध चुनाव प्रक्रिया के दौरान कॉलेज में बिना अनुमति मीटिंग करने की शिकायत कॉलेज के सदस्य ने डीएम बागपत से की है तथा कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जनता इंटर कॉलेज पलड़ी के आजीवन सदस्य यामीन खान ने डीएम बागपत को शिकायत पत्र देकर बताया कि कॉलेज के त्रिवार्षिक प्रबंध चुनाव 21 दिसंबर को होना प्रस्तावित है। चुनाव के दृष्टिगत कॉलेज में आचार सहिता लागू है। कॉलेज में चुनाव प्रकिया चल रही है। 6 दिसंबर को बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के कॉलेज परिसर में 50-60 लोगों ने एकत्र होकर वातावरण को तनावपूर्ण बनाने का प्रयास किया गया। कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरों से छेड़छाड़ की है। जिससे कोई साक्ष्य न मिले जो कि एक अपराध है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...