रुडकी, दिसम्बर 4 -- खानपुर स्थित नेशनल कन्या इंटर कॉलेज में गुरुवार को रक्तदान जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में रक्तदान के फायदे समझाए और इसे मानव व मानवता के हित में बताया गया। शिक्षकों ने इसे लेकर समाज में फैली अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी की। प्रबंधक डॉ. घनश्याम गुप्ता ने जागरूकता शिविर की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि किसी को जीवन देने का काम सिर्फ भगवान कर सकता है। मगर रक्तदान एक ऐसा काम है, जिससे हम भी किसी का जीवन बचाने में निमित्त बन सकते हैं। इसीलिए रक्तदान को सबसे बड़ा पुण्य कहा जाता है। उन्होंने कहा कि इससे रक्तदान करने वाले को भी फायदा होता है। इससे शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। साथ ही बीपी (ब्लडप्रेशर) और कोलेस्ट्रॉल का लेबल भी सामान्य रहता है। प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने के बाद ह...