बदायूं, जून 23 -- बदायूं, संवाददाता। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से एक युवती के लापता होने के मामले में परिजनों की तहरीर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी शहर के एक डिग्री कॉलेज में बीएम का फॉर्म भरने गई थी। इस दौरान पह संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों की ओर से मोहल्ले के ही एक युवक पर युवती को बहला ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के ने बताया कि युवती घर से कॉलेज गई थी, लेकिन कई घंटे बीतने के बाद भी जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढने कॉलेज पहुंचे। वहां भी युवती का कुछ पता नहीं चला। रिश्तेदारों से भी संपर्क किया गया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिवार का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक युवती...